मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार पंचायत चुनाव में 36 जिलों के 53 ब्लॉक में शुक्रवार को चौथे चरण में हुए मतदान की काउंटिंग जारी है। भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के सेदहां पंचायत से इतिहास बन गया। इस पंचायत के मुखिया पद पर 19 वर्ष के अक्षय कुमार ने जीत दर्ज की। सबसे कम उम्र के मुखिया होने का रिकॉर्ड बना डाला। उन्होंने मौजूदा मुखिया बृज किशोर को हराया है. सेदहां पंचायत से 19 साल के अक्षय कुमार ने निवर्तमान मुखिया को 6 वोटों से हराकर रिकॉर्ड बना दिया है। मुखिया अक्षय कुमार ने बताया कि इतनी कम उम्र में पंचायत की जनता ने जिस तरह से भरोसा जताया है, वो उसे कायम रखेंगे। पंचायत को आदर्श बनाते हुए विकास की एक नई लकीर खींचने की कोशिश करेंगे।बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को हुआ था।