मिथिला हिन्दी न्यूज :- देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए बिहार के बेगुसराय के लाल लेफ़्टिनेंट कमांडर ऋषि रंजन जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए।जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में लैंडमाइन विस्फोट में शहीद हो गए। लखीसराय के पिपरिया के मूल निवासी और बेगूसराय में बसे राजीव रंजन सिंह के एकलौते बेटे लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के शहीद होने पर उनके घर में मातम छा गया है। घटना की पुष्टि शनिवार की शाम छह बजे हुई। सेना की ओर से उनके घर पर फोन कर ऋषि के शहीद होने की सूचना दी है ।