नवादा : जिले के प्रखर समाजसेवी व शिक्षाविद आरपी साहू को सोमवार की शाम पांच बजे फोन पर धमकी दिया गया है । जिससे आहत होकर शिक्षाविद ने नगर थाने में इस बाबत एक मुकदमा भी दर्ज कराया है और नवादा आरक्षी अधीक्षक से जान माल की रक्षा का गुहार लगाया है । उन्होंने कहा सोमवार को 5 बजे शाम को मोबाईल नंबर 9831122460 से उनके संबंधी मंटू कुमार नामक व्यक्ति द्वारा केस उठाने की बात कही गई , अन्यथा अंजाम भुगतने और उठा लेने की बात कही गयी है । उन्होंने कहा 487 /20 कांड संख्या के अभियुक्तों द्वारा अक्सर धमकियां मिल रहीं है । उन्होंने कहा जगदीश यादव एवं उनके बेटे इसी मामले में ठगी के आरोप में जेल में बंद है । उन्होंने के परिवार के द्वारा सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर पद का धौस जमाकर केस उठाने की बात कही गई। अभियुक्तों के परिजनों द्वारा हमारे विद्यालय में तोड़फोड़ करने की भी बात कही गयी है । इन सभी बातों का ऑडियो रिकॉर्डिंग हमारे मोबाईल में है ।