अपराध के खबरें

दिवाली-छठ पूजा पर बिहार आने वाले लोगों को रेलवे का गिफ्ट, इन रूटों पर चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :-रेलवे ने फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स को बड़ी राहत दी है। ट्रेनों में भीड़ न हो, इसके लिए उन रूट्स पर ज्‍यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं जिनमें हर साल त्‍योहारों पर मारामारी मचती है। इनमें उत्‍तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्‍ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली ट्रेनें मुख्‍य हैं। रेलवे की ओर से आज जारी एक नोटिस में सभी ट्रेनों की टाइमिंग और फ्रीक्‍वेंसी के बारे में जानकारी दी गई है। ट्रेनों में सफर के लिए आपको पहले ही रिजर्वेशन कराना पड़ेगा। फिलहाल फेस्टिव स्‍पेशल ट्रेनों में सीट का स्‍टेटस क्‍या है, यह आप क्लिक कर पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं रेलवे की ओर से चलाई जा रहीं फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनों पर।गाड़ी संख्या 09817/09818 दानापुर कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दो, पांच एवं 11 नवंबर को कोटा जंक्शन से 13.40 बजे खुलेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 14.10 बजे आरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 99818

दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल तीन, छह एवं 12 नवंबर को दानापुर से 17.40 बजे खुलेगी। 18.10 बजे आरा जंक्शन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के दस साधारण श्रेणी के छह कोच लगाए जाएंगे। मालूम हो आरा जंक्शन से होकर इन दिनों आधा दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आम यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे रोजाना कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live