मिथिला हिन्दी न्यूज :- बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की जेब ढीली कर रखी है. रोजमर्रा के जरूरत की चीजों के भाव बढ़ते ही जा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के बाद ब्रेड, पाव के दाम कल से बेकरी एसोसिएशन ऑफ बिहार (बीएओबी) की बैठक में नई दरों को कल अक्टूबर से पूरे बिहार में लागू करने का निर्णय लिया गया है। बिहार में ब्रेड की कीमतों में 2 से 5 रुपये के बीच इजाफा किया गया है। सुपर फ्रेश ब्रेड के कंपनी हेड केके सिंह ने कहा कि बिहार में ब्रेड की कीमतों को बढ़ाने के पहले यूपी, बंगाल और झारखंड में ब्रेड की कीमतों को भी देखना पड़ता है। बिहार में ब्रेड कीमतों और पड़ोसी राज्यों में ब्रेड की कीमतों में संतुलन बनाए रखने का प्रयास ब्रेड की नई दर तय करने में किया गया है। नई दरें कल से लागू करने का निर्णय लिया गया है।