मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में एक ऐसी घटना घटी है एक महिला ने पति के भाग जाने के बाद थाने में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जनकारी के अनुसार विवाहिता पति की प्रताड़ना से तंग आकर मदद के लिए पहुंची, लेकिन चार घंटे तक थाने में किसी ने उसकी सहायता नहीं की। आखिरकार पुलिस की सहायता नहीं मिलने से निराश होकर विवाहिता ने थाने में ही पुलिसकर्मियों के सामने जहर सेवन कर लिया। रात भर मौत से जूझने के बाद रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। वहीं विवाहिता के परिजनों ने इसके लिए पुलिस और उसके ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है।