अपराध के खबरें

पताही प्रखण्ड किसान भवन के सभागार में हुआ रबि महोत्सव नहीं पहुंचे सौ से ज्यादा लोग

प्रिंस कुमार 


पताही प्रखंड के किसान भवन के सभागार में रबि महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रखंड स्तरीय रबि महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष चंद्र किशोर कुमार, उप निदेशक आत्मा डॉ धीर प्रकाश धीर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उप निदेशक आत्मा द्वारा किसानो को पराली न जलाने,मिट्टी जांच कराने एवं सही समय पर रवि की बुआई जीरो टिलेज मशीन से कराने का अनुरोध किया। वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश को सही समय पर बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बदलते हुए मौसम में खेती करने के गुर किसानों को बताएं। किसानों की आय दोगुनी करने समेकित हरित प्रणाली, यंत्रीकरण आदि विषयों पर विशेष प्रकाश डाला। किसान सलाहकार अतुल कुमार द्वारा जीरो टीले से खेती करने की विस्तृत जानकारी किसानो को दी ।वही प्रखंड स्तरीय रवि महोत्सव में सौ
 से ज्यादा किसान उपस्थित नहीं हो सके। वही किसानों ने प्रखंड रवि महोत्सव का प्रचार प्रसार नहीं होने की शिकायत उपनिदेशक से की। किसानों ने कई किसान सलाहकारों को रबि महोत्सव में अनुपस्थित रहने की शिकायत उपनिदेशक से की। उपनिदेशक ने रवि महोत्सव का प्रचार-प्रसार नहीं होने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को फटकार लगाई।उन्होंने रबि महोत्सव में अनुपस्थित किसान सलाहकारों से स्पष्टीकरण पूछने को कहा ।मौके पर कृषि समन्वयक श्री कांत झा, रौशन राकेश, सुनील एटीएम रामगोपाल, अंगद कुमार किसान सलाहकार अतुल निधि, अतुल कुमार, पंकज कुमार, सुरेश कुमार, कृष्ण बिहारी अरविंद कुमार, हरिनारायण किसान रामबिहारी सिंह विजय शंकर शर्मा, राम विनय सिंह अर्जुन कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live