पप्पू कुमार पूर्वे
स्पीक अप मिथिला ने "ओपन माइक 3.0" का आयोजन दिल्ली मोर स्थित वर्को स्पेस में किया। इस कार्यक्रम में मधुबनी और दरभंगा के आस पास के कई प्रतिभाशाली युवा कवि, गायक एवं गायिकाओं ने भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम के संचालक एवं संस्थापक शांतनु भगत और अनीश अहमद ने बताया कि स्पीक अप मिथिला इस तरह के आयोजन जैसे ओपन माइक, कवि गोष्ठी और कई तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को पिछले दो सालों से करवाता आ रहा है। यह कार्यक्रम मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल और स्पीक अप मिथिला के संयोजन से संभव हुआ, जिसमे युवा प्रतिभाओं का बेहतरीन सहभागिता देखने को मिला। यहाँ यह बताना आवश्यक होगा कि विगत तीन वर्षों की भांति मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल इस वर्ष भी नवंबर माह में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा में करवाने जा रहा है, जिसमे देश विदेश के कई गणमान्य व्यक्तियों का आगमन होगा। ओपन माइक 3.0 इसी कार्यक्रम के तहत एक पूर्व–कार्यक्रम (प्री इवेंट) था, जिसमे आदित्य राज, रिचा मिश्रा, आदित्य अंशु, प्रियांशु झा, अंजली मिश्रा, शिवानी मिश्रा, उज्ज्वल राज अमन, साक्षी चौधरी, रश्मि ठाकुर, प्रिय रंजन ठाकुर, अनूप रंजन, अमन, प्रियांशु शेखर और भी कई प्रतिभाओं ने हिस्सा लेकर अपने कला के प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया।