मिथिला हिन्दी न्यूज :- बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी की जिद जुनून जोश और जज्बे ने डुमरिया घाट नारायणी नदी के तट को वर्ल्ड क्लास स्वरूप दे डाला । वर्ष 2015 में भाजपा के टिकट पर मिथिलेश कुमार तिवारी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे उन्होंने डुमरिया घाट के पास रिवरफ्रंट बनाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और अंततः केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से उनकी यह परियोजना अमलीजामा पहन पाई द्रुत गति से कार्य हुआ और नारायणी नदी के तट पर रिवरफ्रंट बनकर तैयार हो गया जो अब देश प्रदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसी रिवरफ्रंट के बगल में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण भी होना है जिसकी परियोजना पारित हो चुकी है नारायणी रिवर फ्रंट का निर्माण वर्ल्ड क्लास का किया गया है जहां पर लोग धार्मिक आस्था के साथ ही साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से भी आ रहे हैं गुरुवार को इसी नारायणी रिवर फ्रंट पर भव्य मां नारायणी की आरती का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं का जुटान हुआ।