अपराध के खबरें

सीतामढ़ी में डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई

संवाद 

गांधी लोहिया जयप्रकाश पखवाड़ा के तहत आज महान समाजवादी चिंतक डॉ राममनोहर लोहिया की पुणयतिथि स्थानीय लोहिया आश्रम सीतामढ़ी में लोहिया विचार मंच सीतामढ़ी के तत्वाधान में मनाई गई।जिसकी अध्यक्षता मंच में अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता ईश्वर चंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर आज की राजनीति के परिपेक्ष में लोहिया के विचार की प्रासंगिकता विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। विषय प्रवेष भाई रघुनाथ ने कराते हुए कहा कि लोहिया ने बर्ण व्यवाथा के खिलाफ देश को झकझोरने का काम किया।पहली बार देश के कई प्रांतों में गैर कांग्रेसी सरकार बनाकर देश में नया माहौल बनाया। भाजपा नेता अरुण कुमार गोप ने कहा कि लोहिया जी ने कहा था कि लोग मेरी बात सुनेंगे जरूर आज सुने या मेरे मारने के बाद। जो आज सही साबित हो रहा है क्योंकि सभी सरकार आज लोहिया की विचारधारा पर चलने की बात करते हैं।आज गरीब आदमी लोहिया को अपना आदर्श मानते हैं।रमेश कुमार ने कहा कि लोहिया के विचार पर चलकर ही देश में सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक समानता आ सकता हैं।तेज नारायण यादव और प्रो अमर सिंह ने डॉ लोहिया के अर्थ नीति की चर्चा करते हुए कहा कि आज देश से महगाई को दूर करने का उपाय लोहिया के अर्थ विचार ही हो सकता है l अध्यक्षता करते हुए ईश्वर चंद्र मिश्रा ने कहा कि आज की राजनीति में लोहिया का विचार निश्चित ही प्रासंगिक है क्योंकि आज चीन जो देश को हेकड़ी दिखा रहा है उसके खिलाफ डॉ राममनोहर लोहिया ने सन् 1950 में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि भारत का छत तिब्बत लाल हो रहा है।चीन से सावधान रहने की जरूरत है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो ने सर्वप्रथम डॉ राममनोहर लोहिया के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। विचार व्यक्त करने वालो मै सर्वश्री डॉ रमाशंकर प्रसाद, तेजनारायान यादव डॉ शशि रंजन, अमित सहाय, सुरेन्द्र कुमार पटेल,अग्न्ये कुमार, राहुल कुमार, श्री भगवान सिंह,रामप्रकाश खिरहर,सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live