मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार को लंबे अरसे से बिजली देने वाले दो यूनिट एनटीपीसी बंद करने की तैयारी में है। कांटी और बरौनी बिजलीघर को एनटीपीसी में बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। बिहार में 110 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने वाली दो इकाइयों कांटी और बरौनी थर्मल प्लांट को एनटीपीसी द्वारा बंद किये जाने के एलान के बाद सियासत गर्म हो गई है।जनकारी के मुताबिक पुरानी इकाई होने के कारण उत्पादन में अधिक कोयला लग रहा था, साथ ही साथ बिजली का उत्पादन लागत बढ़ता जा रहा था। इसी वजह से इन इकाइयों को बंद करने का फैसला किया गया है। एनटीपीसी की माने तो इन इकाइयों से प्रदूषण भी फैल रहा है लिहाजा कांटी और बरौनी की दोनों पुरानी इकाइयों को बंद करने का निर्णय लिया गया।एनटीपीसी का स्पस्ट कहना है कि राज्य में इससे बिजली की कोई कमी नहीं पैदा होगी।