आलोक वर्मा
हिसुआ(नवादा): हिसुआ प्रखंड के तूंगी पंचायत के हसनपुर निवासी रानी कुमारी ने तुंगी पंचायत से तथा कैथिर पंचायत मुखिया प्रत्याशी बालेश्वर सिंह अपना नामांकन पत्र प्रखंड कार्यालय में दाखिल किया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन का दौर चल रहा है । नामांकन के क्रम में रानी कुमारी के साथ समर्थकों का काफी भीड़ देखने को मिला। इस दौरान पंचायत से सैकड़ों महिलाओं बच्चे एवं पुरुष मौजूद थे।सभी लोग एक स्वर से आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ अपने अपने मुखिया प्रत्याशी को जीत दिलाने का संकल्प लिया। वही मुखिया रानी कुमारी ने कहा कि अपने पंचायत के जनता इस बार मौका दिया तो, जो काम पांच सालो में नहीं हुआ है ,वह काम वादे के साथ पूरा करेगे।और चौमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
बालेश्वर सिंह के नामांकन में कैथिर पंचायत के सैकड़ों लोगो का जनसैलाब देखने को मिला। लोगो ने जिंदाबाद का नारा भी लगाया। अग्रिम जीत होने की बधाई भी दिया।