अपराध के खबरें

ग्राम पंचायत राज चकपहाड़ के भावी मुखिया प्रत्याशी सुशीला देवी ने पंचायत के प्रबुद्ध एवं जागरूक मतदाताओं के समक्ष रखा अपना सविनम्र संकल्प

संवाददाता,समस्तीपुर 

सुशीला देवी मुखिया प्रत्याशी समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहाड़ पंचायत का कहना है कि मेरे पति कई वर्षों से समाज की सेवा कर रहे हैं अब मैं पंचायत के विकास के लिए आपलोगो के बीच मुखिया प्रत्याशी के रूप में आ रही हूँ। मेरा संकल्प है। पंचायत को आदर्श पंचायत में परिवर्तन करना, पंचायत का विकास करना,सामाजिक न्याय में पारदर्शिता लाना, एवं भेदभाव को दूर करना.पंचायत की सुरक्षा.महिलाओं की सशक्तिकरण एवं उनको आत्मनिर्भर बनाना,स्कूल का कुशल संचालन एवं समयानुसार निरीक्षण कर खामियों को दूर करना, विद्यार्थियों को उनके कैरियर हेतु उचित मार्गदर्शन करना एवं काउंसिलिंग करना,पंचायत का सौंदर्यीकरण करना,सरकारी फंड का समुचित उपयोग बिना किसी भ्रष्टाचार के.सभी वृद्ध व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन मुहैया कराना,मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूर को समय से उनको रोजगार एवं उनकी मजदूरी मुहैया सुनिश्चित करना, सभी धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानो को सुसज्जित करना एवं अवैध दखल से मुक्त करना, सभी गरीब व्यक्ति को आवास मुहैया कराना,स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करना..पंचायत में अध्ययन केंद्र स्थापित करना एवं प्रतियोगिता संबंधित पुस्तक उपलब्ध कराना,पंचायत में भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था कायम हेतु हमे सहयोग व समर्थन क्षेत्र के लोगो अवश्य दें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live