मिथिला हिन्दी न्यूज :- कहते हैं कि हुनर हो तो इंसान बुलंदियों के शिखर तक पहुंचता है पटना के गलियों में अपने अंजाम से बेखबर कभी पिता के साथ घूमने वाले दीपक सावन ने बॉलीवुड में कोरियोग्राफर के रूप में अपनी एक सशक्त पहचान बनाई है दीपक के पिता पटना में राजमिस्त्री का काम करते हैं साधारण से परिवार के युवा दीपक सावंत ने पटना में ही अपने नृत्य प्रतिभा के बल पर पहले अपनी पहचान बनाई तथा 2014 सितंबर में पटना से मुंबई का रूख किया उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं दिया देखा पटना में उन्होंने कथक नृत्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की नागेंद्र मोहिनी और संजय सावन से नृत्य की बारीकियों को सीखा मुंबई आने के बाद बहुत स्ट्रगल भी इस कलाकार को करना पड़ा एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे तक बिना किसी गॉडफादर के काम मांगता फिरा लेकिन कहीं कुछ भी नहीं हो रहा था लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता है तो पटना वापस चलते हैं लेकिन कहते हैं कि जब बेहतर कुछ होना होता है तो कठिनाइयां ज्यादा आने लगती 2019 में इस कलाकार को पहला काम मिला एक टीवी सीरियल में मैं जीजी मां स्टार भारत उसके बाद 2020 जनवरी में सेकंड शो मिला जीत गई तो पिया मोरे ज़ी टीवी के लिए उसके बाद तेरी गलियां तुझे राब्ता ज़ी टीवी गठबंधन कलर्स चैनल शादी मुबारक स्टार प्लस मैडम सर सोनीसर्वगुण संपन्न star plus शुभ लाभ सोनी सब मे नृत्य निर्देशक के रूप मे काम करने का मौका मिला।
दीपक सावंत बॉलीवुड गायक मीका सिंह मोहम्मद इरफान अमन तरीका के शो में भी डांस डायरेक्शन कर चुके हैं एक फुटवियर टीवी ऐड भी इन्होंने काम किया है मनीष पॉल के साथ दीपक सावंत बताते हैं कि इनके पिता एक राजमिस्त्री और माता गृहिणी आज भी मेरा प्रॉपर घर पटना में ही है त्योहारों में जब जाना होता है तो वहां पर बचपन में बहुत हार्ड वर्क किया है अखबार बेचने से लेकर शादी में वीडियो रिकॉर्डिंग किया है बिहार में बहुत शो भी किया है अंकित तिवारी राखी सावंत संभावना सेठ के साथ। बहुत अच्छा लगता है कि मेरी फैमिली को को मेरे कामों से खुशी मिलती है और खुद को लगता है कि चलो एक छोटे से शहर से निकलकर मुंबई में अपने काम के बल पर दिल मोर म्यूजिक वीडियो के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है दीपक कहते हैं कि काम कोई बड़ा या छोटा नहीं होता जो भी काम मुझे मिलता है मैं उसे पूरी तत्परता के साथ करता हूं मेरा लेटेस्ट सॉन्ग भी किया बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था जो लंदन में शूट किया गया है उसमें सिंगर यासीर देसाई हैं जिनको बहुत बड़ी जीत हुई है सॉन्ग दिल को करार आए एक हमारा दूसरा गाना शूट किया है हमने देव नेगी जी के वह पार्टी सॉन्ग और इनके बहुत-बहुत हिट सॉन्ग आ चुके हैं पहले मार्केट में बद्री की दुल्हनिया हट जा सामने से भाभी खड़ी है हमार परी जीनी दिया है।