अपराध के खबरें

सी एम कॉलेज की एनसीसी कैडेट अंबिका रश्मि को प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने किया सम्मानित

एनसीसी बिहार 8 बटालियन की एकमात्र कैडेट का हर कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन हेतु दिया गया मैडल

अंडर ऑफिसर अंबिका रश्मि के मैडल प्राप्ति से सी एम कॉलेज परिवार में हर्ष का वातावरण

अंबिका रश्मि ने सी एम कॉलेज तथा मिथिला का किया नाम रौशन- प्रो विश्वनाथ

संवाद 

सी एम कॉलेज, दरभंगा के एनसीसी अंडर ऑफिसर अंबिका रश्मि को पटना एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर में डीजी एनसीसी मेडेलियंस सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि एनसीसी के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीर बाल सिंह द्वारा निरीक्षण के दौरान यह सम्मान अंबिका को प्रदान किया गया। इसके लिए विगत 1 वर्ष में विभिन्न कैडेट्स द्वारा किए गए कोविड-19 सहित पर्यावरण जागरुकता, स्वास्थसेवा, स्वच्छता व समाजसेवा के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयन कर यह सम्मान प्रदान किया गया। अंबिका की मां डा रश्मि शिखा के एस कॉलेज में भूगोल की प्राध्यापिका तथा नागेंद्र झा महिला कॉलेज, लहेरियासराय की पूर्व एनसीसी पदाधिकारी हैं तथा पिता अभिनव कुमार वर्मा प्राइम कंप्यूटर, दोनार के ओनर हैं।

सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि है। निश्चय ही अंबिका ने न केवल अपने परिवार, बल्कि सी एम कॉलेज के साथ ही मिथिला का नाम रौशन किया है। उन्होंने मिठाई खिलाकर तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर महाविद्यालय परिवार की ओर से अंबिका रश्मि का अभिनंदन एवं सम्मान करते हुए कहा कि इस श्रेष्ठ उपलब्धि हेतु एनसीसी कैडेट अंबिका रश्मि तथा एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेंद्र श्रीवास्तव को अगले गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
सी एम कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अंडर ऑफिसर अंबिका रश्मि को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान एनसीसी 8 बिहार बटालियन तथा सी एम कॉलेज के लिए गौरव की बात है। वरीय एनसीसी कैडेट अंबिका रश्मि ने वाद-विवाद सहित अनेक शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन किया।

अंबिका रश्मि के बेहतर चयन हेतु बधाई एवं शुभकामना देने वालों में प्रो इंदिरा झा, प्रो गिरीश कुमार, प्रो डीपी गुप्ता, डा आर एन चौरसिया, डा जिया हैदर, डा अब्दुल हई, डा शशांक शुक्ला, डा अनुपम कुमार सिंह, प्रो मंजू राय, डा प्रीति कनोडिया, डा तनीमा कुमारी, डा मनोज कुमार सिंह, प्रो दिवाकर सिंह, प्रो रागिनी रंजन, डा नीरज कुमार, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह तथा राजाराम पासवान आदि सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live