समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे नामांकन की प्रक्रिया के दूसरे दिन एक हजार तेईस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। यह जानकारी प्रखंड निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिन्हा द्वारा उपलब्ध कराई गई है। वही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवां चरण में होने वाले चुनाव के लिए मोरवा प्रखंड के 18 पंचायतों के प्रत्याशियों के लिए नामंकन के लिए चार स्थानों पर नामंकन की ब्यबस्था मोरवा में की गई है। नामांकन को लेकर दूसरे दिन भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। वही चकपहार पंचायत से मुखिया पद के लिए विद्या देवी एवं गुनाई बसही पंचायत अनीता देवी ने पर्चा दाखिल किया। समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहार पंचायत एवं गुनाई बसही पंचायत,कर्मठ,सुयोग्य,
समाजसेवी एवं शिक्षित महिला उमीदवार मुखिया पद पर इस बार चुनावी मैदान में जनता ने विकास के मुद्दे को लेकर उतारा है। वही चकपहार पंचायत से मुखिया पद के लिए विद्या देवी एवं गुनाई बसही पंचायत अनीता देवी ने पर्चा दाखिल किया। एवं चकपहार पंचायत के निवर्तमान उप मुखिया मेनका कुमारी ने भी अपना पर्चा दाखिल किया। उसके बाद कोविड 19 गाइडलाइनों का पालन करते हुए दोनों उम्मीदवार अपना अपना पर्चा दाखिल करने के बाद मोरवा खुदनेस्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना किया। वही उम्मीदवार ने जनता से अनुरोध किया की एक मौका अवश्य क्षेत्र के विकास के लिए दें ।