मिथिला हिन्दी न्यूज :- दीपावली व छठ पूजा के दौरान दूसरे शहरों से घर आने व पूजा के बाद वापस लौटने वालों के लिए रेलवे ने बड़ी सहूलियत दी है। त्योहार के मौके पर यात्रियों की उमडऩे वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेन संख्या 033 77 पटना-आनंद विहार फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 13 नवंबर और 16 नवंबर को किया जाएगा। शनिवार और मंगलवार को पटना से खुलने वाली यह ट्रेन आरा जंक्शन पर रात 23:25 बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद आनंद विहार के लिए 23:27 बजे खुल जाएगी। ट्रेन संख्या 03378 आनंद विहार पटना छठ पूजा स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 14 और 17 नवंबर को खुलेगी। सोमवार और गुरुवार को खुलने वाली ट्रेन आरा में दोपहर 13:20 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट रुकने के बाद 13:22 बजे पटना की तरफ जाने के लिए खुल जाएगी।