सारण स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के विधान पार्षद राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने माँझी प्रखण्ड के सभी नवनिर्वाचित जिला एवं ग्राम पंचायत सदस्यों व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य तथा सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों में सिया देवी,मनीष सिह सुनैना देवी,दीपक मिश्रा, विनीता देवी,आरती देवी तथा नव निर्वाचित जिला पार्षद गोल्डी कुमारी के विजयी होने पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने यह भी अपील की है कि पंचयात में आपसी भाईचारे व सद्भाव का वातावरण बनाए रखते हुए अपने क्षेत्र व ग्राम के विकास में नए आयाम स्थापित करें।सुधांशु रंजन ने कहा कि जनता ने जिन लोगों को अपना समर्थन दिया है वे चुनाव जीते हैं और उन्हें सारण के विकास का वाहक बनना है आने वाले विधानपरिषद चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्य ही उन्हें वोट करेंगे सारण के विकास के लिए सबका साथ सबका विश्वास जरूरी है।
पंचायत प्रतिनिधियों का आशीर्वाद ले रहे हैं छपरा में राजद के संभावित उम्मीदवार सुधांशु रंजन
0
أكتوبر 16, 2021