अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज मुंगेर।तारापुर विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र की जनता एकजुट होकर विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व को और मजबूत करने का काम करेगी यह बातें युवा व्यवसायि तारापुर विधानसभा क्षेत्र निवासी प्रीतेश कुमार ने आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक रूप से किसी दल के साथ नहीं है पर विकास के साथ हैं उन्हें लगता है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में पूरे बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है। एनडीए ने यहां से राजीव सिंह को टिकट देकर एक बेहतर संदेश दिया है एक आम समर्पित कार्यकर्ता से ज्यादा क्षेत्र की पूरी जानकारी राजीव सिंह रखते हैं पुराना संबंध होने के कारण मैं उनके समर्थन में गांव गांव भ्रमण कर रहा हूं प्रीतेश कुमार ने कहा कि तारापुर में पुनः एनडीए रिकॉर्ड मतों से विजयि होगा। प्रीतेश कुमार ने कहा कि तारापुर में विपक्ष बिखरा हुआ है वहीं एनडीए एकजुट है इस हार जीत से विपक्ष के सेहत पर कोई अंतर नहीं पड़ने वाला पर अगर यहां से एनडीए समर्थित उम्मीदवार जीत कर जाता है जिसकी बिहार में सरकार है तो जो विकास योजनाएं अन्य विधानसभा क्षेत्रों में संपादित हो रही है उन्हें तारापुर में भी विकास को गति मिलेगी उन्होंने कहा कि राजीव सिंह साफ-सुथरी छवि के जनप्रिय व्यक्ति है इसी कारण है कि सभी तबकों के लोग उनके समर्थन में एकजुट हैं। आज के जनसंपर्क अभियान में प्रीतेश कुमार जिनका गांव तारापुर विधानसभा क्षेत्र के कारूकुंडा है रंजन कुमार झा मानिकपुर शैलेंद्र कुमार कस्बा राजू चौधरी पढ़वारा, खानपुर कमर गामा के युवा भी शामिल थे।