नवादा से आलोक वर्मा
नवादा : आशा नहीं विश्वास रखिए, वादा नहीं क्षेत्र का विकास कर के दिखाऊंगी । मैं चुनाव लड़कर राजनीति नहीं करूंगी, मैं इस वंचित अविकसित क्षेत्र में विकास के लिए काम करूंगी । इसी उम्मीद के साथ मैं चुनाव लड़ रहीं हूँ कि एक बार हमें क्षेत्र के विकास के लिए मौका दें । उक्त बातें नारदीगंज भाग-2 के प्रत्याशी अधिवक्ता निशा चौधरी अपने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं के बीच कह रही है । उन्होंने कहा मतदाता हमें अपना प्यार और स्नेह जिस प्रकार दे रहे हैं, हम उनके सदा आभारी रहूंगी । शनिवार को उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान नारदीगंज के समाजसेवी पूर्व मुखिया अरविंद मिश्रा एवं उनकी धर्मपत्नी चंचला मिश्रा से आशीर्वाद मिलकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने उन्हें माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा विजयी होने का आशीर्वाद दिया ।
बताते चलें कि नारदीगंज भाग-02 से पिछली चुनाव में मामूली अंतराल से चुनाव हार जाने के बावजूद निशा कुमारी क्षेत्र से जुड़ी रही । मतदाताओं के साथ मेल -मिलाप एवं सुख- दुख में भागीदारी निभाकर अपनी एक खास पहचान बना लिया है । इस बार समर्थकों को एकजुट कर पुनः अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस लिया है । उन्होंने मतदाताओं को गोलबंद और एकजुट करने के लिए चुनाव प्रचार शुरू किया गया है । हालांकि अभी नामांकन का दौर शुरू नहीं हुआ है और चुनाव चिन्ह भी नहीं दिया गया है। बावजूद वे क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ पैदल भ्रमण कर लोगों से मिल रहे हैं । रविवार को उन्होंने
अपने निर्वाचन क्षेत्र नारदीगंज भाग-2 से कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं के बीच गांव में जनसंपर्क किया। हालांकि इस दरम्यान जनता ने जिंदाबाद का नारा भी लगाया और उनका स्वागत व अभिनंदन करते हुए क्षेत्र की जनता एक स्वर में अपना एक -एक बहुमूल्य वोट देने का वादा किया । बहरहाल स्थिति क्या बनती है और कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में आते हैं यह वक्त ही बताएगा । लेकिन समर्थकों द्वारा हौसलाफजाई के बाद निशा कुमारी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं ।