मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बच्ची की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. यहां मोरवा प्रखंड के हरपुर भिंडी गांव में एक बच्ची की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई है। जनकारी के अनुसार स्कूल के शौचालय के पास बच्ची की लाश मिलने के बाद पुरे गांव में सनसनी फैल गई है।जैसे ही ये खबर ग्रामीणों को हुई, पूरे इलाके में बात फैल गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए बच्ची की पहचान हरिश्चन्द्र सहनी की बेटी के रूप में की गई है। पुलिस पहुंची और घटना स्थल पर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।