- गांवों में बांटे जा रहे हैं मुफ्त सैनिटरी नैपकिन
- माहवारी के बारे में महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक
प्रिंस कुमार
महिलाओं को स्वच्छता के साथ सशक्त बनाने के लिए ब्रावो फाउंडेशन के द्वारा जिले में अभियान चलाया जा रहा है। फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक और ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने इस बात की जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को भी स्वस्थ और सशक्त बनाने के दिशा में फाउंडेशन कार्य कर रही है। फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा गांव-गांव में जाकर महिलाओं को स्वच्छता के अभियान के साथ माहवारी के बारे में जानकारी देने के साथ सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया जा रहा है। राकेश पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान के तहत फॉउंडेशन में कार्यरत महिलाओं के द्वारा विद्यालयों,कॉलेजों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि के जरिए चरणबद्ध रूप से सैनेटरी नैपकिन का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है । फाउंडेशन के महिला विंग के द्वारा बेहतर तरीके से सफलतापूर्वक कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में किशोरियों और युवतियों को माहवारी प्रबंधन के लिए जानकारी सुनिश्चित होनी चाहिए।
मासिक धर्म यानी माहवारी महिलाओं की जीवनचर्या का अभिन्न अंग है। इस बारे में खुल कर बात करना जरूरी है। ताकि यह विषय दुनिया के लिए अस्पृश्य न रह कर महिलाओं के ज्ञान की श्रेणी में आ सके। सरकार और संस्थाओं ने माहवारी संबंधी जनजागरूकता लाने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। परन्तु कोरोना संकट में महिलाएं माहवारी संबंधी चिकित्सकीय परामर्श से वंचित हो गई हैं।अतः उनकी सहायता हमाहवारी संबंधी जटिल समस्याओं के समाधान के लिए हमें व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।
ज्ञात हो कि ये सैनिटरी पैड का निर्माण भी फाउन्डेशन में कार्यरत महिलाओं के द्वारा ही किया जाता है। छात्राओं और किशोरियों को बेहतर स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन वितरण का दायरा बढ़ाकर अब यह सुविधा जिले की सभी ग्रामीण क्षेत्रों में चरणबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। इस कड़ी में मंगलवार को अरेराज प्रखंड के दामोदरपुर, सिरनी, नगदाहा, बेलही । गुरुवार को पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र के चीनीडीह, सोनवल, दक्षिणपट्टी व बैरागीटोला गांव एवम शुक्रवार को कोटवा प्रखंड के जागीराहा, अहिरौलिया व बझिया विसुनपुर में ब्रावो फाउंडेशन के महिला विंग के द्वारा सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया और महिलाओं को इससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी भी दी गई। इस अभियान को सफल बनाने में फाउंडेशन के महिला विंग की अंजनी तिवारी, जया कुमारी, नज़दा खातून, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, लिप्सी कुमारी, बबिता देवी, चुनमुन कुमारी, संजू देवी सोनी कुमारी सहित दर्जनों सदस्य शामिल हैं।