मिथिला हिन्दी न्यूज पटना : कार्तिक महीने के पवित्र गंगा स्नान के अवसर पर नमामि गंगे के तहत पटना में एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। गुरुवार को पटना के एनआईटी घाट पर आयोजित इस जागरूकता अभियान के द्वारा लोगों को त्योहारों के इस महीने में गंगा नदी को स्वक्छ रखने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम को बिहार में सहयोग कर रहे पटना नगर निगम, रिलाइबल इंफ्रा सर्विसेज और नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारिओं ने लोगों को गंगा के महत्व को बताते हुए उन्हें जागरूक करने का काम किया। इस अवसर पर उपस्थित नमामि गंगे योजना के पब्लिक आउटरीच प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहील सिन्हा ने बताया कि आज हमलोगों ने एनआईटी घाट पर कार्तिक गंगा स्नान करने आये सभी श्रद्धालुओं को नमामि गंगे के तहत भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा बिहार में चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में अवगत कराया और उन्हें नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, पारम्परिक गीत आदि के माध्यम से उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया। इस जागरूकता अभियान में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई और गंगा को साफ एवं स्वक्छ रखने का सपथ लिया। सहील ने कहा कि गंगा हामरी जीवन रेखा है, इसका जल अमृत समान है इसीलिए इसे स्वक्छ रखें।
वहीं *नमामि गंगे कि इवेंट हेड आयुषी चंद्र झा* ने बताया कि नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा घाटों को स्वक्छ रखने कि एक विशेष मुहीम चलायी जा रही है और इसमें त्योहारों विशेषकर छत पूजा के दौरान गंगा में प्रवाहित किए जाने वाले पूजा सामग्रियों तथा अन्य प्रदुषण के श्रोतो से गंगा को सुरक्षित रखने का लक्ष्य रखा गया है। आज हमनें गंगा को स्वक्छ रखने में सहयोग देने वाले लोगों को टीशर्ट तथा अन्य उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया है ताकि वो और लोगों को गंगा को साफ रखने के प्रति प्रेरित करते रहें। उन्होंने कहा कि गंगा नदी को सुरक्षित रखने के लिए पटना सहित बिहार के अन्य गंगा घाटों पर विभिन्न गतिविधिओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।