मोरवा/संवाददाता
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहार पंचायत के वार्ड सदस्य दो के भावी उम्मीदवार मोमिना खातून ने किया जनसंपर्क लोगों से मिले जाना लोगो का हाल चाल। मोमिना खातून ने क्षेत्र की जनता से एक बार और मौका देने के लिए जनता से आग्रह किया।