अपराध के खबरें

वार्ड सदस्य एवं सरपंच एवं पंच ने कराया नामांकन ।


आलोक वर्मा
नवादा हिसुआ प्रखंड के सोनसा  पंचायत से सरपंच पद से डोमन बिगहा निवासी अर्चना कुमारी एवं पंच पद से सिंधौली निवासी सोनासा 7 नंबर वार्ड से ललिता कुमारी हिसुआ प्रखंड के छ्तियार पंचायत मलूका बिरहा 14 नंबर वार्ड से संतोष मिस्त्री एवं मनोहर बीघा वार्ड नंबर 13 से सबल यादव एवं वार्ड नंबर 15 से अनिल चौधरी  ने अपना नामांकन पत्र प्रखंड कार्यालय में 26 अक्टूबर को दाखिल किया ।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रखंड कार्यालय मे सभी उम्मीदवार के साथ समर्थकों का काफी भीड़ देखने को मिला।इस दौरान पंचायत एवं वार्ड से सैकड़ों महिलाओं बच्चे एवं पुरुष मौजूद थे।सभी लोग एक स्वर से आपसी भाईचारे एवं सतभाव के साथ अपने अपने उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लिया। वहीं दोना पंचायत के सरपंच पद से उदय चौहान उम्मीदवार अर्चना कुमारी उम्मीदवार ललिता कुमारी उम्मीदवार अनिल चौधरी उम्मीदवार संतोष मिस्त्री उम्मीदवार सकल यादव ने कहा कि जनता इस बार मौका दिया तो जो काम पांच सालो में नहीं हुआ है ।वह काम वादे के साथ पूरा करेगे।और चौमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
 लोगो का जनसैलाब देखने को मिला और लोगो ने जिंदाबाद का नारा भी लगाया। जीत होने की बधाई भी दिया। इस अवसर पर ढेर सारे गण्यमान लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live