नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा इंटरनेशनल द्वारा नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र में शुरू किया है आईरा स्वास्थ्य पेट्रोलिंग रथ । जिसमें मेला में आए श्रद्धालुओं एवं अन्य थानाक्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर पत्रकार संघ आईरा के पत्रकारों द्वारा स्वास्थ्य सुविधा दिया जाएगा । ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के नवादा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार एवं आईरा के मगध प्रमंडल अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि यह संगठन हमेशा पत्रकारों के हित एवं जनहितकारी कार्यों के साथ साथ सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है । जब भी जरूरत होता है संगठन के लोगों ने हमेशा आगे बढ़ाकर जनहितकारी कार्य करते हैं । चिकित्सा शिविर, गरीबों का भोजन एवं रक्तदान तथा पौधारोपण आदि कार्यों को किया है । यह संगठन सामाजिक कार्यों के लिए जिले में जाना जाता है । स्वास्थ्य एंबुलेंस सेवा रथ को हिसुआ के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सवा अहमद एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस सेवा के लिए दो निजी वाहन एवं तीन मोटरसाइकिल तत्पर है । इस सुविधा में आईरा कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, आईरा मगध प्रमंडल कार्यकारणी सदस्य आलोक वर्मा, सदस्य संजय कुमार संजू, संजय वर्मा , उदय सिन्हा, मुकेश कुमार, डॉ. विवेक कुमार समेत अन्य पत्रकार अपनी भागीदारी निभा रहे हैं साथ हीं समाजसेवी मो. नन्हु मियां, संदीप कुमार, मोहम्मद हामिद आदि लोग अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। यह सेवा के लिए पुरे हिसुआ नगर में गाड़ी पेट्रोलिंग करेगी । जो भी लोग मेला में जख्मी होंगे या उनकी तबीयत खराब होती है तो सेवा भाव के साथ उन्हें स्वास्थ्य सुविधा दिया जाएगा । संगठन की ओर से निजी एवं सरकारी चिकित्सक की व्यवस्था किया गया है । जो पूजा मेला के दौरान 24 घंटे सेवा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे । आपको बता दें कि यह सारी व्यवस्था और कार्य आईरा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुमन मिश्रा के निर्देशन में हो रहा है । हमारे संगठन के सभी जिलाध्यक्ष नवादा से पटना तक मरीजों के सहायता में लगे रहेंगे ।