मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का सोमवार शाम को निकाह होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारे रीति-रिवाज सीवान के सेराजलूम मदरसे में पूरे किए जाएंगे। जनकारी के अनुसार निकाह में राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने संग अब्दुल बारी सिद्दीकी और करीब एक दर्जन विधायकों के साथ सिवान पहुंचेंगे। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। आगे 15 नवंबर को ओसामा की बहन हेरा शहाब का निकाह भी तय है।ओसामा की शादी आयशा से हो रही है। वह पेशे से डॉक्टर हैं और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया है। वहीं, ओसामा भी लंदन से कानून की पढ़ाई करके आए हैं। बताया जा रहा है कि शहाबुद्दीन ने ही आयशा को अपनी बहू के रूप में पसंद किया था।