अपराध के खबरें

श्री श्री १०८ श्री चित्रगुप्त जी महाराज पूजन समारोह चित्रांश सेवा समिति द्वारा मनाने का कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय

कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित चित्रांश सेवा समिति पदाधिकारी सदस्य गण 

संवाद 

समस्तीपुर, बिहार ३१ अक्टूबर,२०२१)। चित्रांश सेवा समिति धर्मपुर चित्रगुप्त पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्य पदाधिकारी गण की बैठक श्री श्री १०८ श्री चित्रगुप्त जी महाराज पूजन समारोह मनाने को लेकर कार्यकारिणी की बैठक मनोज कुमार वर्मा रिटायर्ड बैंक अधिकारी के आवासीय परिसर में आयोजित की गई । 
जिसकी अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष रमेश प्रसाद स्वास्थ्य पदाधिकारी ने किया । वहीं बैठक में विगत् साल की लेखा जोखा समिति सचिव राजेश कुमार वर्मा द्वारा सदस्यों के बीच रखा गया।
बैठक आरम्भ होने से पूर्व सभी आगुन्तकों का स्वागत बैठक के आयोजक मनोज कुमार वर्मा ने किया । बैठक सभा का संचालन हरिशंकर प्रसाद कोषाध्यक्ष ने किया । वहीं कार्यकारिणी बैठक में आऐ विचार पर गौर करते हुए सदस्यों की एकमत राय से भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजन समारोह दिनांक 06 नवंबर, 2021 को धूमधाम से मनाने के साथ ही संध्या सात बजे से चित्रांश परिवार मिलन के साथ ही चित्रगुप्त महाराज की भोग लगे अन्नपूर्णा प्रसाद ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है।
बैठक में चित्रांश सेवा समिति अध्यक्ष रमेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, सचिव राजेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा, कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी, सदस्य मनोज कुमार वर्मा, अखिलेश चन्द्र वर्मा, अखिलेश कुमार सिन्हा, के०पी०कर्ण, प्रफुल्ल चन्द्र वर्मा , अनील कुमार श्रीवास्तव, चन्दन कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश सिन्हा, उज्जवल कुमार, सुजीत कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live