नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
सिरदला(नवादा): सिरदला प्रखंड अन्तर्गत अकौना पंचायत से दूसरी बार मुखिया मनु राजवंशी ने भरा नामांकन पर्चा। इस दरम्यान उन्होंने आपने समर्थकों के साथ अपने क्षेत्र के लोगों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया। उन्होंने गुरुवार की सुबह दर्जनों वाहनों की काफिला के साथ नामांकन स्थल सिरदला प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। उनके सैकड़ों समर्थकों ने नामांकन के बाद उनका अभिवादन किया और आप अपने मत देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा हमने अपने क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया है, नाली सोलिंग, पीसीसी, पंचायत भवन, सात निश्चय योजना, इंदिरा आवास से लेकर वृद्धा पेंशन से लेकर अन्य सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का का म किया है। दूसरी बार मौका मिलता है तो अन्य सारे अधूरे कार्य को हम पुरा करेंगे। इनके साथ काफिले में रंजीत कुमार, मनोज यादव, प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश यादव, रामवृक्ष मांझी, भोला चौधरी, हरिश्चंद्र राजवंशी, कारण मालाकार, राजकुमार यादव पैक्स यादव, संजय यादव उर्फ बबुआ जी का समर्थन मिला है। ये अपने दुबारा जीत में प्रति आश्वस्त है और मतदाताओं का आभार जताया है।