मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में सेब की बारिश हुई है आपको हैडिंग देख कर अजिब लगेगा पर ये सच्च है सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के तिलकताजपुर के लोगों की आंखें जब सुबह-सुबह खुली तो उनके सामने सेब ही सेब दिखायी देने लगा. कुछ देर तक लोग इसे सपना मान बैठे. लेकिन तुरंत उनका सपना हकीकत में बदल गया. गांव की सड़क पर इतना सेब बिखरा मिला की लोग उठाते-उठाते थक गए लेकिन फल का स्टॉक खत्म नहीं हुआ। जनकारी के अनुसार ये जो बारिश है वो शराब तस्करों की बदौलत दिखी. देर रात शराब से भरी ट्रक आयी थी. ग्रामीणों के अनुसार सेब में शराब को छिपाकर लाया गया था. शराब को ठिकाने लगाने के बाद सेब को सड़क पर ही फेंककर शराब माफिया वहां से चल दिये लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी।