अपराध के खबरें

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया

- मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग भी है जरूरी
- चित्रकला प्रतियोगिता, हैंड बिल, पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया
-कार्यशाला का आयोजन 

 जिलास्तरीय हेल्थ एंड हाइजीन बिहेवियर चेंज पर आधारित कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को स्थानीय होटल में किया गया।

कार्यशाला में तुरकौलिया चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सईदुर रहमान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कई स्वैच्छिक संस्था की अच्छी भूमिका रही है। लोगों के अंदर अपनी आदत में बदलाव लाने के लिए इन संस्थाओं ने काफी प्रेरित किया है। 
सदर अस्पताल के डॉ राहुल राज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की आदत डालकर, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करके ही हमसब कोविड महामारी को रोक सकते और सुरक्षित रह सकते हैं। इससे बचाव के लिए टीकाकरण भी बेहद आवश्यक है। स्वस्थ्य जीवन का राज स्वच्छता ही है। कार्यशाला में प्रशिक्षण एवं संचार विशेषज्ञ मोहम्मद शाकिब ने पूरे वर्ष की गतिविधियों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिला के 6 प्रखंड मोतिहारी सदर, पिपरा कोठी, बंजरिया, तुरकौलिया, मेहसी और कल्याणपुर प्रखंडों में कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय जाने वाले बच्चे तथा माताएं विशेषकर गर्भवती और धात्री माताओं के बीच कार्यक्रम संचालित किए गए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 64,982 माताओं तक पहुंच बनाने में सफलता मिली है। वहीं इसके लिए 2599 सत्र चलाए गए। इस कार्यक्रम के तहत 68,175 बच्चों तक हमारी पहुंच बनी है । जिसके लिए 2727 सत्र चलाए गए। इस कार्यक्रम में 598 आशा कार्यकर्ता और 158 स्वयंसेवक मित्र तथा 281 शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर काम किया गया। साथ ही 448 हेल्थ एंड हाइजीन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, स्वच्छता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, हैंड बिल, पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यशाला में सेव द चिल्ड्रेन पटना की प्रोग्राम मैनेजर रिंकी रावत ने कहा कि जिला में कोरोना से बचाव के लिए लोगों की आदत में बदलाव की जानकारी देने व जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसमें लोगों को साफ सफाई के साथ, मास्क, सैनिटाइजर के प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया गया । उन्हें भोजन के पूर्व व बाद, बच्चों को छूने, स्तनपान कराने , मवेशियों की देखभाल करने, व खेलने वालों, के साथ घरेलू कार्य करने वालों को हाथों को साबुन ,पानी , सैनिटाइजर से अच्छे ढ़ंग से सफाई के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग ने भी सराहनीय सहयोग किया है। 
कार्यशाला में बीआरपी प्रमोद कुमार, सेव द चिल्ड्रेन के हामिद रज़ा,पत्रकार इन्तज़ारूल हक़, शिक्षिका सुरैया अकरम, आजाद आलम, गिरीन्द्र मोहन ठाकुर, शफी अहमद, अंचला कुमारी सहित आशा कार्यकर्ता, बच्चे तथा माताओं ने भी अपनी अनुभव साझा किए । इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सेव द चिल्ड्रेन संस्था,मीडिया कर्मी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live