अपराध के खबरें

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का जाप पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिंह ने किया स्वागत

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- मशरक (सारण) जाप पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिंह के द्वारा पंचायत चुनाव में जीते हुए नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया जा रहा है इसी क्रम में मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह के आवास पर पहुंच कर चंद्रशेखर सिंह के साथ साथ पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए, इसी क्रम में कवलपुरा पंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच पद के लिए संजू देवी पति पूर्व मुखिया अनिल सिंह के आवास पर पहुंचकर अनिल सिंह के साथ साथ पंचायत में जीते वार्ड सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए। तरैया प्रखंड में डेहुरी पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया प्रत्याशी प्रियंका सिंह क्या आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया गया, तरैया प्रखंड में ही सरेयां रत्नाकर पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया तारकेश्वर सिंह के साथ-साथ नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए।
जाप पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय सिंह ने जीते हुए सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से कहा कि जिस ईमानदारी के साथ पंचायत की जनता आप सभी लोगों पर विश्वास करते हुए पंचायत का प्रतिनिधि बनाने का काम की है उसी प्रकार आप सभी लोगों को ईमानदारी के साथ पंचायत का विकास करना होगा जिससे पंचायत की समुचित विकास हो सके, सरकारी योजनाओं का बिना कमीशन खोरी के साथ जमीनी स्तर पर कार्य होगा तब जाकर पंचायत के साथ साथ पूरे क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सकेगा तब जाकर गांधी जीऔर लोहिया जी का सपना सकार हो पाएगा गांधीजी और लोहिया जी का सपना था "एक सुंदर एवं समृद्धि पंचायत की विकास"हो। पंचायत के हर गरीब को उसका हक मिले हर व्यक्ति का समुचित विकास हो

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live