क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी (Mumbai Drug Bust Case) मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गुरुवार को जमानत नहीं मिल सकी.अगले 5 दिनों तक जेल में ही रहना होगा. क्योंकि 15 अक्टूबर से लेकर 19 तारीख तक मुंबई सेशंस कोर्ट की छुट्टी रहेगी.20 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाएगा इस दौरान हाईकोर्ट और सेशंस कोर्ट दोनों 5 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. सवाल ये है कि अगर आर्यन खान को आज जमानत नहीं मिल सकी अब आर्यन खान अगले 5 दिनों तक आर्थर रोड जेल में रहेंगे.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बुधवार को कोर्ट में आर्यन खान को जमानत ना दिए जाने के खिलाफ अपनी दलीलें पेश की थीं. कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच लंबी बहस चली थी. एनसीबी का कहना था कि आर्यन के इंटरनेशनल ड्रग पेडलर्स संग कनेक्शन हैं. ये बड़ी साजिश है जिसकी जांच होनी जरूरी है. आर्यन अरबाज से ड्रग्स लेते थे.वहीं आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने स्टारकिड की गिरफ्तारी को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि आर्यन के पास के कोई ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई, ना ही एनसीबी को कोई कैश मिला. जिस शख्स ने आर्यन को पार्टी में बुलाया था वो गिरफ्तार नहीं है. आर्यन का मुनमुन धमेचा से कोई कनेक्शन नहीं है.