मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका लगा है. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति रह चुके सलीम परवेज का राजद से मोहभंग हो चुका है. अब वो जनता दल यूनाइटेड का दामन थामने जा रहे हैं. राजद के पूर्व एमएलसी सलीम परवेज 17 अक्टूबर को जदयू जॉइन करेंगे। सलीम परवेज राजद में बड़ा मुस्लिम चेहरा थे। आपको बता दें सलीम परवेज राजद से पहले ही पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके सम्मान के सवाल पर उन्होंने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहा था जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो सकते हैं।