मिथिला हिन्दी न्यूज :- पाटलिपुत्र शहर के प्रतिष्ठित होटल में लेट्स इंस्पायर बिहार, जीवक चैप्टर की पहली बैठक सम्पन्न हुई! बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार कैडर के लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी व इस मुहिम के मार्गदर्शक श्री विकास वैभव सहित कई विशिष्ट प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की बिहार में प्रतिभावान छात्र की आज भी कोई कमी नहीं है और आशातीत परिणाम हेतु आवश्यकता केवल प्रेरणा एवं मार्गदर्शन की ही है। यदि वर्तमान परिपेक्ष को लेकर चिंता करने के बजाय हम अपनी हीं समृद्ध विरासत से प्रेरित होकर केवल अपनी हीं क्षमताओं को जान गए तो फिर भला भविष्य निर्माण में कौन अवरोधक सिद्ध हो सकता है। विदित हो की "लेट्स इंस्पायर बिहार" या "आईए! मिलकर प्रेरित करें बिहार" युवाओं का एक स्वैच्छिक समूह है जो अपनी हीं मातृभूमि के समृद्ध एवं वैभवशाली पूर्ण इतिहास से प्रेरित होकर नव बिहार गढ़ने को संकल्पित है! बैठक के अंत में इस कार्यक्रम का आयोजक डा० हर्ष राय सहित सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री विकास वैभव के द्वारा सम्मानित भी किया गया।