अपराध के खबरें

शीला देवी एवं बबीता देवी ने मुखिया पद के लिए कराया नामांकन


नवादा से आलोक वर्मा / विवेक कुमार
मेसकौर(नवादा): मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जारी जारी है । शुक्रवार को बीजू बिगहा पंचायत से मुखिया पद के लिए शीला देवी एवं मिर्जापुर पंचायत से मुखिया पद के लिए बबीता देवी ने नामांकन का पर्चा भरा । सामाजिक व राजनीतिक कार्य को लेकर अपनी पहचान रखने वाले चर्चित नेता बीजू बीघा पंचायत से लगातार तीन बार विजेता रही  शिला देवी ने चौथी बार अपने पंचायत क्षेत्र से मुखिया पद के लिए नामांकन कराया है । उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए निकले । उनके साथ दर्जनों वाहनों का काफिला देखने को मिला। वहीं सर्वसम्मति से मुखिया पद के लिए चुनी गयी बबीता देवी पति मनोज सिंह के साथ भी अपार जनसमर्थन देखने को मिला। उनके खास समर्थक सत्यप्रकाश मिर्जापुरी उर्फ कृष्णा यादव , उमेश यादव पूरे जोशोखरोश के साथ लगे रहे। उन्होंने जनसमर्थक के साथ पहले अपने पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर आशीर्वाद लिया और फिर मेसकौर प्रखंड मुख्यालय जाकर नामांकन का पर्चा भरा । बीजू बिगहा प्रत्याशी शीला देवी ने कहा अपने समर्थकों के लगातार आग्रह पर इस क्षेत्र से चौथी बार हम मुखिया पद के उम्मीदवार बनी हूं । पंचायत की जनता अगर अपना आशीर्वाद दिया तो पंचायत के चौमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । हमने हमेशा पंचायत में बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live