अपराध के खबरें

बकवा पंचायत के मतदाता ही मेरी असली ताकत सत्येंद्र तिवारी

अनूप नारायण सिंह 


मिथिला हिन्दी न्यूज तरैया /पानापुर! तरैया विधानसभा अंतर्गत पानापुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बकवा पंचायत में मुखिया चुनाव को लेकर हिंसक झड़प भी हो चुकी है वर्तमान मुखिया ने मुखिया प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी के समर्थकों पर जानलेवा हमला किया है इस बाबत स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है हमारे प्रतिनिधि ने बकवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी से लंबी बातचीत की बातचीत के दौरान सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि उनकी लोकप्रियता से कुछ लोग बौखला गए हैं और हिंसा पर उतर आए हर किसी के जोर जुल्म का जवाब बकवा की जनता देगी उन्होंने कहा कि गांव और पंचायत के लोग जानते हैं कि किसके हाथ में पावर जाने के बाद आम आदमी सशक्त होगा बिना मुखिया रहते हुए उन्होंने गांव के लोगों के सुख दुख में साथ दिया है गांव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाया है वही गांव के लोगों को गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक मदद दी है सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए लोगों के लिए लड़ाई लड़ी है बीमारी में या किसी भी प्रकार के कष्ट में लोगों के आंसू को पोछने का काम किया है उन्होंने कहा कि चुनाव वे नहीं बकवा की जनता लड़ रही है और एक सप्ताह के अंदर ही जब चुनाव परिणाम आएगा तो विरोधियों को जवाब मिल जाएगा उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने उन्हें चिमनी छाप चुनाव चिन्ह दिया हैजो ईवीएम में 8 वे नंबर पर है हर प्रत्याशी को मतदाताओं से वोट मांगने का अधिकार है वह भी जा रहे हैं लेकिन उनके साथ लोगों का जो काफिला है यह कई लोगों की आंखों में खटक रहा है और इसी कारण से उनके समर्थकों पर वर्तमान मुखिया के द्वारा जानलेवा हमला किया गया है उनके मन में किसी के प्रति कोई मैल नहीं है लोकतंत्र में आस्था है जनता मालिक जिसे चाहेगी वहीं मुखिया बनेगा। बातचीत के क्रम में सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि बकवा का चुनाव इसलिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है कि यहां लड़ाई न्याय और अन्याय के बीच है यहां लड़ाई अहंकार के बीच है यहां लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है यहां लड़ाई विकास के लिए है यहां लड़ाई भ्रष्ट लोगों के हाथों से पंचायत को बाहर निकालने को लेकर है। उन्होंने कहा कि धर्म जात के नाम पर लोगों को लड़ाई कर कुछ लोग मुखिया बनना चाह रहे हैं पर वह लोगों के दिलों पर राज कर के मुखिया बनना चाहते हैं लोगों को पता है कि अगर वह मुखिया बनते हैं तो 100 फ़ीसदी विकास योजनाएं लोगों के घरों तक पहुंचेगी वह किसी लोभ के कारण मुखिया नहीं बनना चाहते बल्कि लोगों की सेवा करने के लिए मुखिया बनना चाहते हैं। बकवा पंचायत के मतदाताओं से अपील करते हुए सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि हमारी असली ताकत मतदाता ही है मतदाताओं ने हमें चुनाव में खड़ा कराया है और मुझे पूरा विश्वास है इस बार पंचायत का इतिहास बदलेगा और जनता उन्हें मौका देगी फिर बकवा मॉडल पंचायत के रूप में पूरे देश में जाना जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live