बिहार के सीतामढ़ी में जब पुलिस सुरक्षित नहीं तो आम जनता की सुरक्षा की कल्पना बेमानी है। जनकारी के अनुसार रीगा थाना में पदस्थापित दरोगा अनिल कुमार की स्कॉर्पियो पुलिस चौकी से चंद किलोमीटर की दूरी पर सोनार बाजार से दिनदहाड़े चोरी हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार दरोगा का परिवार छपरा जिला के नया गांव से अपनी स्कॉर्पियो BR01 पीके 0672 से आया था। अनिल कुमार ने बताया कि उनका परिवार सफेद रंग की स्कार्पियो (नंबर BR 01 PK 0672) से आए थे। शुक्रवार को चालक ने स्कार्पियों को सोनार बाजार के पास खड़ा कर दिया। वहीं मार्केटिंग करने सोनार चौक पर चला गया। करीब एक घंटा बाद लौटा तो कार गायब थी। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है।