पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिला के जयनगर के मेन रोड स्थित सुरेका अतिथि भवन के परिसर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बिहार प्रदेश की शाखा जयनगर के तत्वाधान में विजयदशमी के उपलक्ष्य में मिलन समारोह एवं संगीतमय रिकॉर्डिंग गीत संगीत भक्ति, मैथिली,हिन्दी ,राजस्थानी, गुजराती गीत संगीत पर नृत्य गड़वा ,डांडिया नृत्य कार्यक्रम आयोजन किया गया । इससे पूर्व मां दुर्गा की संयुक्त रूप से कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के द्वारा माँ देवी दुर्गा की पूजा अर्चना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और सभी की शुभमंगल कामना ,विश्व विश्व में शांति बनी रहे माँ दुर्गा से प्रार्थना कर आशीर्वाद की कामना की गई ।इस मौके पर अखिल भारतीय महिला मंच की अध्यक्षा मधु सुरेका,सचिव सरिता सुरेका ,कोषाध्यक्ष उमा पंसारी,सदस्य सुमन सोंथालिया, निशा पंसारी समेत मारवाड़ी समाज की बच्चे, युवा युवती , महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया ।डांडिया और गड़बा कार्यक्रम में सभी झूमते नाचते गाते दिखे।