पप्पू कुमार पूर्वे
जयनगर थाना पुलिस द्वारा दो अलग अलग जगहों पर करवाई करते हुए भाड़ी मात्रा में शराब ,तीन बाईक समेत पांच शराब धंधेबाजों को 300 एम एल की 1020 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । जानकारी के मुताबिक जयनगर थाना पुलिस द्वारा गस्ती के दौरान शहीद चौक के समीप से एक बाइक पर सवार दो शराब धंधेबाजों को 300 एम एल की 120 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार शराब कारोबारी बिस्फी थाना क्षेत्र के संतोष मुखिया और रामसुफल मुखिया बताया जाता है। वही दूसरी ओर गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कुआढ गाँव में एक घर से 30 कार्टून में रखे 300 एम एल की 900 बोतल नेपाली देशी शराब , दो बाईक समेत तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज थाना क्षेत्र के कुआढ गाँव निवासी अभिनंदन सिंह,बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मेहतर पट्टी गाँव निवासी मनोज कुमार सिंह और उसराही गाँव निवासी राहुल कुमार यादव बताया जाता है। शराब समेत बाइकों को जब्त कर आगे की करवाई हेतू थाना लाया गया। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की करवाई से शराब कारोबारीयों में हड़कंप मचा हुआ है।