नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जारी जारी है । शनिवार को रसलपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए मधुमिता रानी ने नामांकन का पर्चा भरा । सामाजिक व राजनीतिक कार्य को लेकर अपनी पहचान रखने वाले चर्चित समाजसेवी मुकेश यादव रसलपुरा से पहली बार अपने पंचायत क्षेत्र से मुखिया पद के लिए नामांकन कराया है । वे अपने क्षेत्र में कई सालों से वृद्धापेंशन , राशन कार्ड , समाजिक काम करते रहे । उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए निकले । उनके साथ दर्जनों वाहनों का काफिला देखने को मिला। उनके खास समर्थक पुरे जोशोखरोश के साथ लगे रहे। उन्होंने जनसमर्थक के साथ पहले अपने पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर आशीर्वाद लिया और फिर मेसकौर प्रखंड मुख्यालय जाकर नामांकन का पर्चा भरा उन्होंने अपने समर्थकों के लगातार आग्रह पर इस क्षेत्र से हम मुखिया पद के उम्मीदवार बनी हूं । पंचायत की जनता अगर अपना आशीर्वाद दिया तो पंचायत के चौमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । हमने हमेशा पंचायत में बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाया है । उनके अपर समर्थन में कपिल यादव रसलपुरा , विकाश यादव मोहगाय , आमोद राजवंशी लखोरा , सुरेश विश्वकर्मा लछु बिगहा , सगीर खान , जितेंद्र राजवंशी , पुरुषतम चन्द्रवंशी , अशोक मिस्त्री, सुदामा राजवंशी उपस्थित थे ।