संवाद
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन का एक बड़ा मिशन "युवाह कि पाठशाला" अक्टूबर महीना से शुरू होने जा रहा है। युवाह कि पाठशाला फाउंडेशन का बड़ा मिशन है जिसके अन्तर्गत फाउंडेशन के सदस्यों भारत के सभी जिलों में कोचिंग सेंटर खोलने का प्रयास करेंगे ताकि जो बच्चे परिवार के आर्थिक स्थिति के कारण कोचिंग सेंटर नेही जा पा रहे हैं उनको फाउंडेशन के सदस्यों पढ़ाये।
एक बयान में फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति के सदस्यों ने बताया कि, फाउंडेशन का एक अन्यतम लक्ष्य हैं कि सभी जगाह कोचिंग सेंटर खोलना ताकि आर्थिक स्थिति के कारण जो बच्चे कोचिंग सेंटर नेही जा पा रहे ऊन बच्चो को पढ़ाना । फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति के अध्यक्ष जाहिद जी एवं महासचिव जुतिरमय बरगोहाइ जी ने बताया बहुत जल्द "युवाह कि पाठशाला" नाम से सभी जगह कोचिंग सेंटर खोलने बाले है इसलिए उन्होंने सभी का सहयोग कामना किया है।