चुनाव में प्रतिनियुक्त 2 सुपर जोनल, 10 जोनल एवं 36 सेक्टर दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को प्रभारी जिला दण्डाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम द्वारा संयुक्त रूप से ब्रिफिंग की गयी।
सेक्टर पदाधिकारियों को ब्रिफिंग करते हुए प्रभारी जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि मनीगाछी एवं तारडीह प्रखंड में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है, जिसमें सभी निर्देश दिये गये हैं, उसे सभी सेक्टर पदाधिकारी अच्छी तरह से पढ़ लें। उसमें सभी वरीय पदाधिकारियों का मोबाईल नम्बर भी अंकित है।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की पूरी जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारी की है। मतदान केन्द्र पर फर्जी मतदाता यदि मतदान करने आता है या कोई दूबारा मतदान करने आता है, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए पीठासीन पदाधिकारी के माध्यम से उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि 19 अक्टूबर के शाम से ही सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्र के पीठासीन पदाधिकारी से सम्पर्क कर लेंगे और 20 अक्टूबर की सुबह 04ः00 बजे सुनिश्चित कर लेगे कि सभी मतदान केन्द्र के मतदान पदाधिकारी एवं पुलिस बल पहुँच गये हैं। मतदान समाप्त होने के उपरान्त सभी पीठासीन पदाधिकारी द्वारा सी.यू. का क्लोज बटन दबवाना सुनिश्चित करेंगे तथा अपनी अभिरक्षा में सभी ई.वी.एम. को बाजार समिति अवस्थित बज्रगृह में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। सुरक्षित ई.वी.एम. एम.एल. एकेडमी में जमा होगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत के लिए 01 कलस्टर बनाया गया है, जहाँ कलस्टर पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, टेक्नीशियन एवं स्थानीय कर्मी मौजूद रहेंगे, यदि कहीं से भी ई.वी.एम. खराब होने की सूचना मिलती है, तो तुरंत सुरक्षित ई.वी.एम. के साथ तकनिशियन और प्रखण्ड के कर्मी पुलिस बल के साथ ई.वी.एम. लेकर जाएगे और आधे घंटे के अन्दर ई.वी.एम. कमीशिनिंग करके बदलना सुनिश्चित करेंगे,लेकिन इसके पहले पूर्व से लगे ई.वी.एम. की अच्छी तरह से जाँच करवा लेंगे।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने ब्रिफिग करते हुए कहा कि चुनाव के लिए सुरक्षा का पुख्ता इतजाम किया गया है। सुरक्षा के कई लेयर बनाये गये हैं। स्टैटिक दण्डाधिकारी, प्रत्येक पंचायत में सेक्टर पदाधिकारी, 04 पंचायत पर 01 जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी, 08 पंचायत पर क्यू.आर.टी., जो मोटर साईकिल पर रहेगी। इसके अतिरिक्त डी.एम. व एस.एस.पी. भी वहाँ मौजूद रहेंगे। इसलिए पूरी सख्ती के साथ शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना है। यदि कोई व्यक्ति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसे बख्शा नहीं जाए।उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी मतदाता को वाहन की सुविधा नहीं दे सकता है, चाय/नाश्ता नहीं करा सकता है, इस पर भी ध्यान देंगे। यदि आपके रहते किसी प्रकार की गड़बड़ी या हंगामा होता है, तो सबसे पहले आप की जिम्मेवारी मानी जाएगी। आपके पास पुलिस बल, लाठी बल मौजूद रहेगा, कार्रवाई में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही किसी भी अभ्यर्थी के पक्ष में किसी सरकारी कर्मी की संलिप्तता पायी जाएगी, तो गिरफ्तारी से न्यून(कम) कार्रवाई नहीं होगी।
प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर को अपने क्षेत्र में आपीने मोबाईल का नेटवर्क की स्थिति देख लेने को कहा गया और यदि नेटवर्क काम नहीं कर रहा है, तो वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने को कहा गया।
ब्रिफिंग में जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव के लिए जिला स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या - 06272-240600 तथा जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी का मोबाईल नम्बर - 9431005040 है तथा सदर अनुमण्डल में बनाये गये अनुमण्डल स्तरीय नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या - 06272-245349 एवं नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर - 8447108736 है। *मनीगाछी प्रखण्ड का नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नम्बर - 9431818207 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर - 8789009800,
तारडीह प्रखंड का नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर-9431818559 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर-9661771777 है।*
उल्लेखनीय है कि मनीगाछी प्रखंड में कुल 318 मतदान केंद्र 183 भवनों में अवस्थित हैं, जिनमें 16 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इसके लिए 159 पीसीसीपी 22 सेक्टर दंडाधिकारी, 6 जोनल एवं एक सुपर जोनल दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
तारडीह प्रखंड में कुल 165 मतदान केंद्र कुल 89 भवनों में अवस्थित हैं, जिनमें 3 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इनके लिए 83 पीसीसीपी, 14 सेक्टर दंडाधिकारी, 4 जोनल दंडाधिकारी एवं एक सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल 483 मतदान केंद्रों के लिए 242 पीसीसीपी 36 सेक्टर पदाधिकारी एवं 10 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। मनीगाछी के लिए मनीष कुमार मीणा,नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम को तथा तारडीह प्रखंड के लिए शंभू नाथ झा, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर को सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है।
चतुर्थ चरण के पंचायत चुनाव के लिए नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम वरीय प्रभार में रहेंगे।
ब्रिफिंग में नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम मनेश कुमार मीणा, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।