मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है मधुबनी के फुलपरास थाना से जहां कालापट्टी गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प के दौरान झंझारपुर डीएसपी सहित कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गये है।इस झड़प में लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बता दें कि यह विवाद दो मुखिया प्रत्याशी के बीच झड़प होने से शुरू हुई थी. जिसके बाद बचाव में पहुंची पुलिसकर्मियों के साथ भी लोगों की झड़प हो गई।दरअसल, पंचायत चुनाव में बुधवार को खुटौना व फुलपरास में वोट डाले गये. इसमे प्रशासनिक तैयारी व निष्पक्ष चुनाव पर सवालिया निशान खड़ा हो गया. एक ओर जहां फुलपरास प्रखंड के कालापट्टी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बूथ पर देर रात तक मतदान होने के कारण पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हो गयी।