मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवें चरणचौकाने वाले चुनाव परिणाम मिल रहे हैं. गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड (Hathua Block) के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से मुकेश पांडेय को करीब 1 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा है. जेपी यादव की भाभी माधुरी यादव ने मुकेश को शिकस्त दी है. मुकेश पांडेय जदयू के बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय के भतीजे हैं।चाचा ने भतीजे को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. पर अब उन्हें निराशा हाथ लगी है. राजद नेता जेपी यादव की भाभी कुमारी माधुरी यादव ने 904 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी मुकेश पाण्डेय को हरा दिया है.