पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिला के जयनगर में ईद मिलादुन्नबी का पर्व अल्पसंख्यक समुदायों ने धूमधाम से मनाया। इसको लेकर विभिन्न मुहल्लों से जुलूस मोहम्मदी निकाली गयी। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग शामिल हुए। लोगों ने अपने-अपने हाथों में बड़े-बड़े झंडे लिये शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया।इस दौरान लोगों ने नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर, सरकार की आमद मरहब्बा, पत्ता-पत्ता फूल-फूल या रसूल या रसूल आदि नारे लगा रहे थे। जयनगर शहर के बलडिहा ,इस्लामपुर,भेलवाटोल ,यूनियन टोला एवं राजपुताना मुहल्ला से जुलूस निकाल कर विभिन्न मार्गों भ्रमण किया।इस मौके पर मोहम्मद इशहाक ने जयनगर वासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि ' पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।