नवादा से आलोक वर्मा रिपोर्ट
मेसकौर(नवादा): मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जारी जारी है । शनिवार को बारात पंचायत से मुखिया पद के लिए धर्मेंद्र कुमार निक्कु ने नामांकन का पर्चा भरा । सामाजिक व राजनीतिक कार्य को लेकर अपनी पहचान रखने वाले चर्चित समाजसेवी बारत पंचायत से पहली बार अपने पंचायत क्षेत्र से मुखिया पद के लिए नामांकन कराया है । वे असंगठित कामगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं । उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए निकले । उनके साथ दर्जनों वाहनों का काफिला देखने को मिला। उनके खास समर्थक पुरे जोशोखरोश के साथ लगे रहे। उन्होंने जनसमर्थक के साथ पहले अपने पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर आशीर्वाद लिया और फिर मेसकौर प्रखंड मुख्यालय जाकर नामांकन का पर्चा भरा उन्होंने अपने समर्थकों के लगातार आग्रह पर इस क्षेत्र से हम मुखिया पद के उम्मीदवार बनी हूं । पंचायत की जनता अगर अपना आशीर्वाद दिया तो पंचायत के चौमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । हमने हमेशा पंचायत में बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाया है ।