अपराध के खबरें

फायर ऑफिसर द्वारा स्कूली बच्चों को आगजनी के समय में बचाव के सिखाये गए गुर



आलोक वर्मा
नवादा : जिले के हिसुआ अंदर बाजार स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों को आग लगने पर फायर ऑफिसर सोम बहादुर तमंग के द्वारा ग्रामीणों को आगजनी में अपना घर एवं आसपास के लोगों के घरों का बचाव के बारे में गुर सिखाया गया।फायर ऑफिसर ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर दीपावली व छठ पूजा को लेकर प्रत्येक दिन विभिन्न गांवों में जाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से उत्पन्न आपदा के समय में बचाव करने के आवश्यक तौर-तरीकों के बारे में ग्रामीणों को जानकारियां दी जाती है।इनमें गैस चूल्हा जलाने के तरीके एवं उससे आग लगने पर सावधानीपूवर्क उसे बुझाने के नायाब तरीके बताए गए।साथ ही रात में खाना बनाने के बाद गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करने, सुबह किचन में प्रवेश करने के पहले अगर गैस के रिसाव का गंध आने लगे तो सावधानी से दरवाजा खोलें।बिजली का स्विच ना दें सहित कई बिंदुओं पर  जानकारी दी गई।वहीं किसानों के लिए भी खेत में फसल कटनी तक बोरिंग कर पम्प सेट तैयारी की हालत में रखें, खेत के आसपास बीड़ी सिगरेट आदि का सेवन न करें तथा ना ही किसी को पीने दें।बांस के खंभे के द्वारा नंगे बिजली के तार खेतों में ना रखें। वहीं मवेशियों के लिए आग से सुरक्षा के लिए बड़े एवं घने पीपल,पाकड़,बरगद आदि के छायादार पेड़ होते हैं जहां गाय जानवरों का बथान गर्मी के मौसम में बनाना अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से सुरक्षित होगा,जानवरों के रखने वाले घरों के नजदीक पानी की पर्याप्त मात्रा में रखना चाहिए  सहित कई उपायों की भी जानकारियां दी गई। 
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुदेश लाल एवं अग्निक चालक अभिषेक अमन, सीमा कुमारी, रौशन कुमार,गृह रक्षक टुनटून पांडेय , शंभू शरण सिंह समेत शिक्षक सुधीर कुमार, श्रवण कुमार, अशोक कुमार, छोटेलाल सिंह, नीतीश कुमार, सोनू वर्मा,सुनील कुमार, पूजा कुमारी, अर्चना कुमारी, अमरिन , मंजू कुमारी उपस्थित थे।फायर ऑफिसर ने बताया कि दीपावली एवं छठ पूजा में आगजनी से बचाव हेतु मॉक ड्रिल द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live