संवाददाता प्रिन्स कुमार
पताही प्रखण्ड क्षेत्र के सरैया गोपाल पंचायत के भकुरहिया चौक पर आत्मा परियोजना द्वारा किसान चौपाल का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता किसान जगनारायण सिंह के द्वारा किया गया। किसान चौपाल में उपस्थित सभी किसान भाइयों को जीरो टिलेज से रबी फसल की बुआई करने की जानकारी दी गई ।वहीं कृषि समन्वयक श्रीकांत झा ने किसानों को रबी फसल की बुआई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों को पपीता, केला, मशरूम की खेती करके अपनी आमदनी बढ़ाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अंगद कुमार ने किसानों हितार्थ (एफआईजी) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर किसान सलाहकार कृष्ण बिहारी, अरविंद, एटीएम रामगोपाल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।