मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है मधुबनी जिले से जहां बिस्फी थाना क्षेत्र के जगवन पश्चिमी पंचायत स्थित हीरोपट्टी गांव में तीन बच्चों की मौत पानी में डूबने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार त्यौहार रहने को लेकर मृतक मिट्टी लाने के लिए हीरोपट्टी गांव स्थित मेला गांछी मैदान के पास बरसात का पानी जमा एक गड्ढ़े से मिट्टी लेने के लिए पहुंचा तभी अचानक पानी भरे गड्ढे में डूब गए और तीनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को गड्ढे से बाहर निकाला।मृतक में हीरोपट्टी गांव निवासी अनिल कमती की पुत्री 14 वर्षीय प्रियंका कुमारी, सुनील कामत का 09 वर्षीय पूत्र सचिन कुमार एवं शत्रुघ्न दास की पूत्री 10 वर्षीय मनीषा कुमारी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही बिस्फी सीओ श्रीकांत सिन्हा,बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। परंतू तीनों मृतक के परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।